उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: विद्युत अभियंताओं का धरना प्रदर्शन, किया कार्य बहिष्कार - वाराणसी में राज्य विद्युत परिषद के अभियंताओं का धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राज्य विद्युत परिषद के अभियंताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान अभियंताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

विद्युत अभियंताओं ने किया धरना प्रदर्शन किया.

By

Published : Aug 21, 2019, 1:36 PM IST

वाराणसी:भिखारीपुर स्थित शक्ति भवन में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले अभियंताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रबंधक के आदेशों की हो रही अवहेलना और संविदा कर्मियों की सुरक्षा के साथ हो रहे खिलवाड़ के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

विद्युत अभियंताओं ने किया धरना प्रदर्शन किया.

क्या है अभियंताओं की प्रमुख मांग

  • ग्रेड पे 46 हजार को एक जनवरी 2006 से लागू किया जाए.
  • कर्मचारियों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए.

यह भी पढ़े: वाराणसी: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर लोगों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

पूरे प्रदेश में दो दिन से हमारा आंदोलन चल रहा है. सरकार से हमारी ग्रेड पे 46 हजार को 1 जनवरी 2006 लागू करने की मांग है. वैसे हमारी 50 सूत्रीय मांगे हैं, लेकिन यह मांग प्रमुख है. इसके अलावा कर्मचारियों की सुरक्षा भी हमारी मांग में शामिल है.
संजय भारती, अध्यक्ष, राज्य विद्युत परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details