वाराणसीः कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मैदागिन चौराहे के पास गुरुवार को अचानक से बिजली का जर्जर पोल धराशाई हो गया. पेट्रोल पंप के ठीक सामने हुए हादसे में कई ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए. सड़क से गुजर रहे एक ऑटो का अगला हिस्सा पोल की चपेट में आने से बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इलाके के लोगों ने फौरन बिजली विभाग में फोन कर बिजली कटवाई.
बड़ी दुर्घटना होने से बची
शहर के भीड़-भाड़ वाले इस इलाके में हमेशा लोगों की चहल पहल बनी रहती है. ऐसे में बड़ी दुर्घटना होने से बची. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि वहां खड़े कुछ ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए. सड़क पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंची और लोगों को वहां से हटाया.
कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त
जर्जर पोल की चपेट में आने से रास्ते से गुजर रहे एक ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो से पोल को हटाया गया. वहीं रास्ते मे खड़े और भी कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा, जिसमें एक ई-रिक्शा का ऊपरी हिस्सा टूट गया.
स्थानीय लोगों में नाराजगी
घटना के विषय में मौके पर मौजूद अमित यादव ने बताया कि ये बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का सबूत है. उन्होंने कहा कि शहर भर में ऐसे सैकडों जर्जर पोल नजर आते हैं, जो किसी वक्त बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. साथ ही कहा कि बिजली विभाग सिर्फ वसूली में लगा हुआ है मगर संसाधनों पर किसी का ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा अभी अगर बिजली विभाग नहीं जागरूक हुआ तो शहर में किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है.