उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रवेश तो प्रदीप राय चुने गए महामंत्री - बनारस बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम

दी बनारस बार एसोसिएशन (the Banaras Bar Association) के वार्षिक चुनाव में एडवोकेट राम प्रवेश सिंह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए. इस बार कुल 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ.

Etv Bharat
दी बनारस बार एसोसिएशन

By

Published : Dec 14, 2022, 9:37 PM IST

वाराणसीःदी बनारस बार एसोसिएशन (the Banaras Bar Association) के वार्षिक चुनाव का परिणाम बुधवार शाम को घोषित हुआ. इसमें अध्यक्ष पद पर 1052 वोट के साथ एडवोकेट राम प्रवेश सिंह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए. वहीं, 1367 वोट पाकर प्रदीप कुमार राय ने महामंत्री पद पर जीत दर्ज की है. इसके साथ ही अरविंद कुमार पांडेय ने 1762 वोट पाकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष का चुनाव जीता.

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट क्षत्रधारी सिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है. जानकारी के अनुसार, दी बनारस बार एसोसिएशन के सदस्य 4901 एडवोकेट हैं. मंगलवार को हुए मतदान में 3606 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. यानी इस बार कुल 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ है.

चुनाव जीतने वाले पदाधिकारी

  • अध्यक्ष - राम प्रवेश सिंह
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष - अरविंद कुमार पांडेय
  • महामंत्री - प्रदीप कुमार राय
  • उपाध्यक्ष - चंद्रशेखर उर्फ गोपाल उपाध्याय
  • कोषाध्यक्ष - राजेश प्रजापति
  • संयुक्त मंत्री प्रशासन - मुकेश कुमार विश्वकर्मा
  • संयुक्त मंत्री पुस्तकालय एवं प्रकाशन - अनिल कुमार गुप्ता

ये भी पढ़ेंःकोर्ट ने शत्रु संपत्ति पर कब्जे के मामले में उमर की अग्रिम जमानत पर राज्य सरकार से मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details