उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में शुरू हुई चुनावी तैयारी, डीएम ने कहा थानेवार जमा करवाए असलहे, उपद्रवियों पर हो कार्रवाई - UP Assembly Election 2022

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता में विश्वास उत्पन्न करें और सियासी पार्टियों से दूरी बनाए. मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार से व्यवधान पैदा करने वाले या किसी प्रकार से प्रभावित करने वाले कारकों पर नकेल कसने की तैयारी अभी से प्रारंभ कर दी जाए.

वाराणसी के जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक
वाराणसी के जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक

By

Published : Dec 25, 2021, 11:18 AM IST

वाराणसी:वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता में विश्वास उत्पन्न करें और सियासी पार्टियों से दूरी बनाए. मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार से व्यवधान पैदा करने वाले या किसी प्रकार से प्रभावित करने वाले कारकों पर नकेल कसने की तैयारी अभी से प्रारंभ कर दी जाए. वहीं, वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथों को चिह्नित करने में राजनीतिक, धार्मिक, सामप्रदायिक तनाव के क्षेत्र, व्यक्तिगत रंजिश, बाहुबल के प्रभाव, जातीय रंजिश और मिक्स आबादी वाले क्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण कारकों की पहचान सावधानीपूर्वक करें.

किसी दबंग को प्रभावित मानकर और सीधे-साधे व्यक्ति को दबंग बताकर कार्रवाई न हो जाए. विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठ कर तथा विधायक अथवा पूर्व विधायक से जानकारी कर ली जाए. फ्लाइंग स्क्वॉयड को सक्रिय करते हुए पैसे आदि बांटने वाले, अवैध शराब बांटने वालों, पार्टियों की अवैध प्रचार सामग्री वितरण का क्षेत्र तथा अवैध गतिविधियों वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने की कार्यवाही की जाए.

वाराणसी के जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक

इसे भी पढ़ें -आज अटल के गांव में पहुंचेंगे सीएम योगी, बटेश्वर को लगेंगे विकास के पंख

जिलाधिकारी ने कहा कि क्यूआरटी की 3-3 टीमें तैनात होंगी, जो सेक्टर और जोन के संवेदनशील बूथों पर चक्रमण करेगी. 31 दिसंबर के बाद से अवैध शराब बनाने वाले स्थानों पर छापा मारने तथा गुंडा एक्ट की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाए.

वाराणसी के जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक

जिलाधिकारी ने कहा कि थानेवार असलहों की संख्या की सूचना संकलित कर ली जाए और असलहा कार्यालय से इनकी संख्या का मिलान करा लिया जाए। साथ ही कम से कम 60 फीसदी असलहे जमा कराए जाएं. जिन लोगों को इससे छूट प्राप्त करनी है वे अपना आवेदन मंगलवार तक संबंधित थाने पर दे दें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details