वाराणसीःशिवपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर में बुजुर्ग को चार बदमाशों ने गोली मार दी. घायल बुजुर्ग को पहले स्थानीय अस्पताल फिर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. हत्या की वजह और बदमाशों के बारे में पुलिस पता लगा रही है.
बालचंद्र चौधरी (70) मुंबई में जूस का कारोबार करते थे. वह भतीजे की शादी में शामिल होने वाराणसी आए थे. परिजनों के मुताबिक दो बाइकों पर चार बदमाश आए और घर का दरवाजा खटखटाया. बालचंद्र चौधरी ने जैसे ही दरवाजा खोला तो बदमाशों ने तीन राउंड फायर किए. बालचंद्र घायल होकर गिर पड़े. एक गोली उनके जबड़े में फंस गई. इसके बाद बदमाश फरार हो गए.