वाराणसी: सरकार की महत्वकांक्षी 'राष्ट्रीय वयोश्री योजना' (National Vayoshri Scheme) के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. इस योजना के अंतर्गत 60 साल से अधिक उम्र और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धजनों के लिए सहायक उपकरण जैसे-छड़ी, बैसाखी, ट्राइपॉड, फोल्डिंग वॉकर, चश्मा, कान की मशीन, फोल्डिंग व्हीलचेयर, कृत्रिम दांंत, फुट केयर किट, कमोड सहित चेयर स्पाइनल सपोर्ट आदि का निःशुल्क वितरण किया जाएगा.
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि वृद्धजनों की सुविधा को देखते हुए इस योजना का संचालन किया जाएगा. इस योजना का लाभ वरिष्ठ नागरिक अपने निकटतम जनसेवा केंद्र (Public Health Center) जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करके प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र या राजस्व विभाग, सांसद, एवं ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जनसेवा केंद्र में पंजीकरण हेतु लाभार्थी को कोई शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. निकटतम जनसेवा केंद्र की जानकारी सीएससी वेबसाइट http//csclocator.com/ या मोबाइल एप http://play.google.com/store/detail?id=com.csc.csclocator पर उपलब्ध है.
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी पात्र वरिष्ठजनों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग निकटतम जनसेवा केंद्र जाकर इस योजना का लाभ लेने के लिए अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण करायें. इस संबंध में विस्तृत जानकारी अगर किसी को लेनी है तो वह विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.
राष्ट्रीय वयोश्री योजना: बुजुर्गों को मुफ्त में मिलेंगे ये उपकरण, जाने कैसे - varanasi public help center
'राष्ट्रीय वयोश्री योजना'(National Vayoshri Scheme) के अंतर्गत सरकार की ओर से वृद्धजनों की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाओं हेतु कई उपकरण मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे. वरिष्ठजन अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
राष्ट्रीय वयोश्री योजना से मिलेगी बुजुर्गों को मदद,