वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के भोपापुर पचपेड़वा बीर बाबा मंदिर के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. स्कॉर्पियो की गति इतनी तेज थी कि वह पेड़ में टक्कर मारते हुए गढ्ढे में पलट गई.
वाराणसी: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, 8 लोग घायल - वाराणसी समाचार
वाराणसी में चोलापुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी.
स्कॉर्पियो में सवार सभी 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीआरवी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर पहुंचाया. बताया जा रहा है कि घायल सभी लोग दर्शन करके वापस लौट रहे थे. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया.