वाराणसी: कोविड-19 को लेकर अधिकारियों की तरफ बैठकों का दौर लगातार जारी है. वहीं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हो रही है. सोमवार को सीएमओ कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में 8 प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नहीं पहुंचे. जिसके बाद सीएमओ डॉक्टर बीबी सिंह ने इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा है.
वाराणसी स्थित सीएमओ ऑफिस में सोमवार को कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. बैठक में शहरी क्षेत्र के मदनपुरा, बेनियाबाग, दुर्गाकुंड, सिकरौल, सेवा सदन, भेलूपुर, बड़ी बाजार और जैतपुरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित रहे. जिस पर सीएमओ बेहद नाराज दिखाई दिए. उन्होंने इन सभी से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण को नियमित रूप से करके लक्ष्य हासिल करने के लिए भी निर्देश दिए कि 2021 तक 100 प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि हासिल की जाए. इसके लिए विशेष टीकाकरण अभियान शनिवार, सोमवार और बुधवार को चलाया जाए.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत टीकाकरण के माइक्रो प्लान बनाने के लिए विशेष ध्यान देते हुए किसी एरिया के ना छूटे जाने की बात भी कही है. टीकाकरण में सेक्शन को प्लान कर हेडकाउंट को पूरा करने दस्तक अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने सर्विलांस कार्यक्रम के साथ कॉन्ट्रैक्ट रेसिंग के कार्यों का संचालन करने के निर्देश दिए. कोरोना जांच के एंटीजन टेस्ट में जो परिणाम नेगेटिव आए हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए RT-PCR जांच भी कराए जाने को कहा.
वाराणसी: कोविड-19 की बैठक में 8 चिकित्सा अधिकारी नदारद, CMO ने मांगा स्पष्टीकरण - treatment of corona in varanasi
वाराणसी स्थित सीएमओ ऑफिस में सोमवार को कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान 8 प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर सीएमओ डॉ. बीबी सिंह ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है.
सांकेतिक चित्र.
बैठक में सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को हर हाल में निर्धारित समय पर ड्यूटी पर आने के निर्देश दिए. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सेवापुरी ब्लाक में विशेष अभियान चलाकर 100 प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए. साथ ही छय रोग उन्मूलन अभियान के साथ डेंगू की जांच पर विशेष जोर दिया.