उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली की रात खूब चल रहा था जुआ, आठ गिरफ्तार - वाराणसी में दिवाली की रात आठ जुआरी पकड़े

दिवाली की रात वाराणसी में छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने जुआ खेलते आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब 19 हजार रुपये बरामद किए गए.

जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार
जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार

By

Published : Nov 16, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 5:24 PM IST

वाराणसीः जिले के लोहता क्षेत्र के ग्राम चुरामनपुर भट्टा में रविवार रात जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार सभी टार्च की रोशनी में जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने मौके से लगभग 19 हजार रुपये और ताश की गड्डी बरामद की.

दिवाली पर लग रही थी बाजी

दिवाली की रात कई स्थानों पर लोग छिपकर जुआ खेल रहे थे. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाना शुरू किया. कुछ युवक मोबाइल की रोशनी में जुआ खेल रहे थे. ऐसे आठ लोगों को पुलिस ने दबोच लिया. मामले में लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध शराब, जुआ और सट्टा पर कार्रवाई करने को वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देशित किया है.

रविवार को मिली सूचना पर लोहता थाने के सब इंस्पेक्टरों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर ग्राम चुरामनपुर भट्टा टावर के पास मैदान से जुआ फड़ पर कार्रवाई की गई. मौके से जुआ खेलते विजय पटेल (27), ईदुल पटेल (29), श्याम लाल पटेल (48), भोला मौर्या (28), सतीश गौड़ (24), सूरज कुमार (26), अनूप राजभर और जमशेद खान (24) को पकड़ा है.

Last Updated : Nov 16, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details