उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: ईद-ए-मिलाद-उन-नवी पर शहर में निकाला गया जुलूस - हजरत मोहम्मद साहब

वाराणसी में ईद-ए-मिलाद-उल-नवी का जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. आज ही के दिन हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था.

शहर में निकाला गया जुलूस.

By

Published : Nov 10, 2019, 3:48 PM IST

वाराणसी:जिले में सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद-ए-मिलाद का जुलूस निकाला गया. ईद-ए-मिलाद का जुलूस तिरंगे के साथ निकाला गया. आज ही के दिन हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. इस जुलूस के जरिए आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश भी दिया गया.

शहर में निकाला गया जुलूस

जिले में मुस्लिम वर्ग के लोगों ने जगह-जगह ईद-ए-मिलाद पर जश्न मनाया. दरअसल मक्का शहर में 571 ई. को हजरत मुहम्मद साहब का जन्म हुआ था, उन्हीं की याद में ईद-ए-मिलाद का पर्व मनाया जाता है. हजरत मुहम्मद साहब ने ही इस्लाम धर्म की स्‍थापना की थी. जसीमुद्दीन ने बताया कि हजरत मुहम्मद साहब इस्लाम के आखिरी नबी हैं. इनके बाद अब कयामत तक कोई नवी नहीं आने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details