उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में एहसान सोशल फाउंडेशन ने 4 हजार लोगों को बांटा राशन

यूपी के वाराणसी में एहसान सोशल फाउंडेशन गरीब लोगों को राशन वितरित कर रहा है. एहसान सोशल फाउंडेशन अब तक 4 हजार लोगों को राशन वितरित कर चुका है.

वाराणसी समाचार.
एहसान सोशल फाउंडेशन ने 4 हजार लोगों को बांटा राशन.

By

Published : Apr 2, 2020, 4:43 PM IST

वाराणसी: लॉकडाउन से गरीब-मजदूर लोग दो वक्त की रोटी नहीं खा पा रहे हैं. ऐसे में एहसान सोशल फाउंडेशन 28 मार्च से लगातार शहर के विभिन्न बस्तियों क्षेत्रों और मोहल्लों में जाकर वहां के गरीब और जरूरतमंद लोगों को ढूंढ कर उन्हें महीने का राशन दे रहा है.

पिछले 5 दिनों में अर्दली बाजार, अवसान गंज कोतवाली, आलमपुरा, आदमपुर, पड़ाव दुल्हीपुर महमूरगंज, मंडुवाडीह आदि इलाकों में 4000 से भी ज्यादा लोगों को राशन दिया गया. राशन के पैकेट में 5 किलो आटा, 4 किलो चावल, 2 किलो दाल, आधा किलो तेल और आधा किलो नमक वितरित किया गया.

एहसान सोशल फाउंडेशन के सचिव नूर एहसान ने कहा कि जब तक सामर्थ्य रहा तब तक ऐसे ही गरीबों को राशन बांटते रहेंगे. शुक्रिया अदा करते हैं खुदा का कि उन्होंने मुझे इतना बनाया कि मैं किसी को कुछ दे सकूं. हम जगह-जगह खोज-खोजकर गरीब असहाय लोगों की मदद करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details