वाराणसीः ठंड में कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं. कोरोनाकाल में लॉकडाउन के समय सड़को पर गाड़ियों का आवागमन प्रतिबंधित था. ऐसे में दुर्घटना होने का सवाल ही नहीं उठता. लेकिन अनलॉक की अगर बात की जाए, तो अब यातायात व्यवस्था चालू है. जिससे आए दिन वाराणसी में रिंग रोड पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.
ठंड में हाइवे पर लापरवाही पड़ रही भारी, दुर्घटनाएं रोकने के प्रयास
वाराणसी में ठंड में कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं. ठंड में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है. रिंग रोड पर खड़े ट्रकों को सेफ पार्किंग की जगहों पर भेजा जा रहा है. इसके लिए बाकायदा एसएसपी और यातायात पुलिस अधीक्षक ने टीमों को गठित किया है.
ट्रकों की करवाई जा रही सेफ पार्किंग
ठंड में हाइवे पर काफी ज्यादा कोहरे का प्रभाव होता है. कोहरे में हाइवे पर छोटी लापरवाही भी जानलेवा साबित होती है. वाराणसी के रिंग रोड पर खड़े ट्रकों को सेफ पार्किंग की जगहों पर भेजा जा रहा है. इसके लिए बाकायदा एसएसपी और यातायात पुलिस अधीक्षक ने टीमों को गठित किया है. जो इस कार्य मे लगे हुए हैं. ट्रकों के गलत पार्किंग से कोई भी दुघर्टना न हो, इस पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
'ट्रैफिक पुलिस लगातार कर रही निरीक्षण'
इस संबंध में बात करते हुए वाराणसी के एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कोरोनाकाल मे लॉकडाउन के समय रोड पर मूवमेंट नहीं था, तो एक्सीडेंट होने की संभावनाएं भी नहीं थी. लेकिन अब गाड़ियों के मूवमेंट हो रहे है. जिससे एक्सीडेंट भी हो रहे हैं. एसपी ट्रैफिक ने बताया एक्सीडेंट के बहुत से कारण होते हैं. जिसमें सबसे बड़ा कारण है हाइवे पर लापरवाही. लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नही करते हैं. गाड़ियों की ओवर स्पीड या गाड़ी के आगे जानवर आ जाना. एसपी ट्रैफिक ने बताया सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है.