उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करवाचौथः बाजारों में दिखा मिला-जुला असर

करवाचौथ को लेकर इस बार कोरोना काल के दौरान बाजारों में मिला-जुला असर दिखाई दे रहा है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने महिलाओं से बातचीत की तो उनका कहना था कि वह इस बार भी बाकायदा हर नियम का पालन करते हुए व्रत रखेंगी.

सजावटी थाली और चलनी.
सजावटी थाली और चलनी.

By

Published : Nov 3, 2020, 10:28 PM IST

वाराणसी: महिलाएं 4 नवम्बर को अपने पति के लंबी उम्र की कामना के लिए करवाचौथ का व्रत रखेंगी. कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत करने का विधान है. कोरोना काल होने के बावजूद करवाचौथ के मौके पर इस बार बाजारों में मिला-जुला असर दिखाई दे रहा है.

जानकारी देते दुकानदार.

हर बार की तरह इस बार भी बाजारों में बिकने वाले करवा, पूजा की थाली महिलाओं को आकर्षित कर रही है. पूजा के दौरान रात में चंद्रमा के दर्शन करने के लिए बाजारों में तरह-तरह की सजावटी छलनी दुकानदार बेच रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि इस कोरोना काल में बाजारों में महिलाओं के पूजा का और अन्य सामान खरीदने से मिलाजुला असर दिख रहा है.

ईटीवी भारत के संवाददाता ने महिलाओं से बातचीत की तो उनका कहना था कि वह इस बार भी व्रत रखेंगी. पति की लम्बी उम्र, सुख समृद्धि की कामना करते हुए विधि-विधान के साथ पूजा करते हुए अपना करवा चौथ का व्रत पूरा करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details