उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक का यह प्राथमिक स्कूल देश के लिए बन रहा नजीर - sevapuri block in varanasi

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सेवापुरी ब्लाक का प्राथमिक स्कूल कांवेंट स्कूलों को मात दे रहा है. यह अन्य विद्यालयों के लिए नजीर बन गया है. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी इसकी सराहना कर चुके हैं.

प्राथमिक स्कूल.
प्राथमिक स्कूल.

By

Published : Nov 23, 2020, 1:29 PM IST

वाराणसी:प्राथमिक स्कूल का नाम सुनते ही जहन में पुराने झोपड़े, स्कूल की पुरानी दीवार और घिसी-पिटी व्यवस्था याद आती है. लेकिन अब समय के साथ प्राथमिक स्कूलों का स्वरूप भी बदलता जा रहा है. जी हां, आज हम आपको ऐसे ही एक सरकारी स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देश के दूसरे स्कूलों के लिए नजीर बन गया है. जिसकी सराहना खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है.

प्राथमिक स्कूल देश के लिए बन रहा नजीर

हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आदर्श सेवापुरी ब्लाक की. ब्लाक के ठठरा गांव का पूर्व माध्यमिक विद्यालय दूसरे विद्यालय के लिए नजीर बना हुआ है. कान्वेंट स्कूल की तर्ज पर विकसित इस विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर शिक्षा दी जाती है. यहां विद्यार्थी खेल के माध्यम से भी अपनी पढ़ाई को जारी रखते हैं. खास बात यह है कि इस विद्यालय की खूबियों से प्रभावित होकर कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों ने यहां दाखिला ले लिया है.

प्राथमिक स्कूल की बेहतरीन बिल्डिंग

प्राइवेट स्कूल के लगभग 70 बच्चों ने लिया दाखिला

ईटीवी भारत से बातचीत में प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया. प्रधानाध्यापिका मिथिलेश गुप्ता ने बताया कि लगभग 70 बच्चों ने प्राइवेट कॉन्वेंट स्कूल से नाम कटवा कर यहां पर प्रवेश लिया है. विद्यालय में वर्तमान में कुल बच्चों की संख्या 637 है, जो प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि हमारा विद्यालय पहला ऐसा विद्यालय है, जिसने प्राइमरी लेवल पर पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम की सराहना सीएम योगी ने की थी. इसी के बाद प्राइमरी विद्यालयों में भी एलुमनाई मीट मनाया जाने लगा.

प्राथमिक स्कूल का परिसर

उन्होंने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए स्कूल में समय-समय पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रमों में बच्चे बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराते हैं. इन प्रतियोगिताओ में विद्यालय के बच्चे सदैव बेहतर प्रस्तुति देते हैं, जिससे 10 से 12 पुरस्कार विद्यालय को मिलता है. उन्होंने बताया कि हमें अच्छा लगता है जब हमारे कार्य और विद्यालय की सराहना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करते हैं. इससे हमें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है.

प्राथमिक स्कूल में बना पुस्तकालय.

विद्यालय की है अपनी पुस्तकालय और प्रयोगशाला

अध्यापक उमा शंकर वर्मा ने बताया कि स्कूल में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां पुस्तकालय में 500 के लगभग किताबें हैं. यहां एक बुक बैंक भी है, जहां से बच्चे किताब अपने घर ले जाकर पढ़ते हैं और पढ़ने के बाद उसे वापस कर देते हैं. स्कूल में एक प्रयोगशाला भी बनवाया गया है, जहां बच्चे प्रयोग के माध्यम से भी सीखते हैं.

प्राथमिक स्कूल.

ग्राम प्रधान ने विद्यालय को बेहतर बनाने का लिया हैं संकल्प

ठठेरा ग्राम प्रधान सियाराम केशरी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि ये स्कूल और आगे बढ़े. उन्होंने बताया कि स्कूल के अध्यापक से मिलकर प्रतिदिन कुछ नया करने की कोशिश की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि यह प्रेरणा हमें भूतपूर्व डीएम विजय किरण आनंद से मिली है, जिन्होंने कहा था कि स्कूल का मॉडल पूरे जिले के लिए नजीर बनना चाहिए. हम स्कूल को एक बेहतर स्कूल बनाने की कोशिश में लगे हुए है. इस स्कूल में आम प्राइमरी स्कूलों की तुलना में काफी सहूलियत है और बच्चे बेहतर तरीके से अध्ययन का कार्य भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details