वाराणसी: तथागत की तपोस्थली सारनाथ में भगवान बुद्ध के अनुयाइयों समेत पूरी दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. सरकार पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटन विभाग के टूरिस्ट बंगलो में कमरों के साथ ही सुविधाओं में भी वृद्धि कराने जा रही है. सारनाथ स्थित राही टूरिस्ट बंग्लो की क्षमता और सुविधा बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग ने शासन को 4.75 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है.
काशी आने वाले पर्यटक सारनाथ के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखने और जानने जरूर जाते हैं. वाराणसी में हो रहे विकास कार्यों के साथ ही यहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि 4.75 करोड़ की लागत से सारनाथ में स्थित राही टूरिस्ट बंग्लो की क्षमता और सुविधा बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. 10 नए रूम का निर्माण कराने के साथ रेनोवेशन, बैंक्विट हाल, कैफ़ेटेरिया और पार्किंग स्थल बनाया जाना प्रस्तावित है.