उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होलिका दहन के दौरान दारोगा की दबंगई से ग्रामीणों में रोष, किया धरना प्रदर्शन - etv bharat up news

चोलापुर थाना क्षेत्र के बसाव गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि दारोगा कुलदीप मिश्रा ने होलिका जलाने से मना कर दिया और साथ ही लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया है.

etv bharat
दारोगा की दबंगई

By

Published : Mar 20, 2022, 4:00 PM IST

वाराणसी:जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के बसाव गांव से दारोगा की दबंगई का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि दारोगा कुलदीप मिश्रा ने होलिका जलाने से मना कर दिया. इतना ही नहीं इस दौरान अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को गर्मी उतारने तक की धमकी दे डाली. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है और होलिका दहन नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह धरना प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों का आरोप था कि गुरुवार को गांव के ही जगदीश मिश्रा नामक एक व्यक्ति ने गांव में एक और होलिका लगाई. जबकि इसके पहले गांव में एक ही होलिका लगाई जाती थी और गांव के लोग एक साथ होलिका दहन करते थे. लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि जगदीश मिश्रा खुद को सीआरपीएफ के कमांडेंट बताते हैं और रात वह चोलापुर थाना के गोसाईपुर चौकी प्रभारी कुलदीप मिश्रा को लेकर होलिका के पास आए. चौकी इंचार्ज ने वृद्ध रामअवतार दीक्षित को गाली देते हुए कहा कि तुम्हारी गर्मी निकाल दूंगा, उसके बाद अन्य ग्रामीण पहुंचे तो उनके के साथ भी आभ्रदता की गई और साथ ही होलिका दहन नहीं करने दिया. इसके चलते दर्जनों ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और शुक्रवार की सुबह गांव के लोग होलिका के समीप धरने पर बैठ गए और उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे.

यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के मिले शव, आत्महत्या की आशंका

वहीं, मामले की जानकारी लगते ही पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पांडे ने फोन पर वार्ता कर जांच कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ और होलिका दहन की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप




ABOUT THE AUTHOR

...view details