वाराणसीः बारिश के आते ही शहर के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है. हर इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचकर लोगों में जागरूक कर रही हैं और इस बात की जांच कर रही है कि किसी भी तरह की गंभीर बीमारी किसी बच्चे या बड़े के अंदर न पाई जाए.
वाराणसी: बीमारियां लेकर आई बारिश, अलर्ट पर मोड पर स्वास्थ्य विभाग
वाराणसी में भीषण गर्मी के बाद आई बारिश से शहर के लोगों को राहत जरूर मिली है, लेकिन बारिश के साथ बीमारियों का दौर शुरू होने की भी पूरी संभावनाएं नजर आ रही हैं. इसके चलते शहर का स्वास्थ्य महकमा अब अलर्ट पर आ गया है.
बारिश ले कर आई बीमारियों का दौर
स्वास्थ्य विभाग की क्या हैं तैयारियां
- बारिश के मौसम में बच्चों में तेजी से डायरिया होने की शिकायतें सामने आती हैं.
- वहीं मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियां भी तेजी से फैलती हैं.
- वाराणसी में अभी तक ऐसी कोई भी बीमारी की शिकायत नहीं आई है.
- एपिडेमिक रिस्पांस टीम को अलर्ट पर रख दिया गया है.
- सभी सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ा दी गई है.
- डॉक्टरों को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
- ऐसे इलाके जहां पर ज्यादा लोग बस्ती बनाकर रह रहे हैं, उनको संवेदनशील इलाका घोषित किया गया है.
- सरकारी अस्पतालों के सभी दवा खानों में ओआरएस के पैकेट भिजवा दिए गए हैं और सभी जरूरी दवाइयों से दवाखाने को लैश कर दिया गया है.
- लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने आसपास कहीं भी बारिश के पानी को इकट्ठा न होने दें.
एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग की रोकथाम के लिए मुहिम चलाई जा रही है, जिससे बारिश के कारण होने वाले रोगों से बचा जा सके. संचारी रोगों के रोकथाम के लिए हम पूरी तरह सक्षम हैं.
डॉ. वीबी सिंह, सीएमओ