उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 जनवरी को काशी में होगा कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का ड्राई रन - corona Vaccine

वाराणसी में 5 जनवरी को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर ड्राइ रन किया जाएगा. जिसे लेकर स्वास्थ्य तैयारियों में जुटा हुआ है.

कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jan 4, 2021, 8:11 AM IST

वाराणसी: कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लेकर तैयारियों की कवायद जोरों पर चल रही है. 5 जनवरी को जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने का ड्राई रन किया जाएगा. जो असल टीकाकरण के जैसा होगा इसके लिए शहर व ग्रामीण अंचल में 6 जगहों का चयन किया गया है. जहां 150 लोगों को बुलाया गया है. इस दौरान 25-25 लोगों पर इसका ट्रायल किया जाएगा.

तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर के शासन-प्रशासन स्तर की तैयारियां चल रही हैं. शनिवार को प्रदेश के कुछ जगहों पर ट्रायल हुआ. लेकिन, अब 5 जनवरी को सभी जिलों में एक साथ टीकाकरण कार्य रिहर्सल कराया जाएगा. उसको लेकर के वाराणसी स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों में जुट गया है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में इसके लिए तीन-तीन जगह का चयन किया गया है. जहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

इस प्रकार की होगी व्यवस्थाएं

मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी बी सिंह ने बताया कि कि सुबह 10 बजे से ही टीकाकरण का पूर्वाभ्यास शुरू किया जाएगा. इसको लेकर हर केंद्र पर पांच-पांच कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. हर केंद्र पर एडिशनल सीएमओ, डिप्टी सीएमओ, नोडल अधिकारी मौजूद होंगे. इसके साथ ही प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष हर केंद्र में बनाया गया है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण टीम समय से 45 मिनट पहले ही पहुंच जाएगी और कोल्ड चेन सेंटर से वैक्सीन को टीकाकरण केंद्र पहुंचाने का भी अभ्यास किया जाएगा.

इन अस्पतालों में होगा टीकाकरण का ट्रायल

  • जिला महिला अस्पताल, कबीर चौरा
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शिवपुर
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हाथी
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मिसिरपुर
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पिंड्रा
  • हेरिटेज हॉस्पिटल, लंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details