उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पुलिस चौकी पर शराबी ने मचाया उत्पात, दारोगा पर किया हमला - वाराणसी समाचार

यूपी के वाराणसी में शराबी जमकर उत्पात मचा रहे हैं. ताजा मामला मंडुवाडीह थाना क्षेत्र का है, जहां एक शराबी ने नशे में दरोगा को ही पीट दिया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शराबी ने पुलिस चौकी पर किया जमकर बवाल.

By

Published : Sep 7, 2019, 12:27 PM IST

वाराणसी: जिले के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली स्थित चौकी पर उत्पात मचा रहे एक शराबी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोगों के साथ मारपीट करने वाले शराबी को जब पुलिस पकड़कर चौकी पर लेकर आई तो उसने पुलिस वालों के साथ भी जमकर हाथापाई की. हालात यह हो गए कि उसको शांत करने के लिए कहने पर दारोगा को भी शराबी के हाथों पिटना पड़ गया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शराबी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

शराबी ने पुलिस चौकी पर किया जमकर बवाल, देखें वीडियो.

जानें क्या है पूरा मामला

  • नशे में धुत केराकतपुर लोहता के रहने वाले युवक की बाइक एक मालवाहक से टकरा गई.
  • युवक ने बाइक से उतरकर मालवाहक के चालक को पीटना शुरू कर दिया.
  • इस बीच उधर से गुजर रही एक स्थानीय महिला ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो युवक ने महिला को भी पीट दिया.
  • युवक खुद को एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र का प्रतिनिधि बता रहा था.
  • जब पुलिस बूथ के सिपाही युवक को चौकी लेकर आये तो युवक ने वहां भी उत्पात मचाना शुरू कर दिया.
  • सूचना मिलने पर पंहुचे मंडुआडीह थाना प्रभारी राहुल शुक्ला युवक को थाने लेकर आए.
  • शराबी युवक पर धारा 323, 353, 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details