वाराणसी : बड़ागांव थाना क्षेत्र के खरावन में दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक शराबी पिता ने अपनी दुधमुंहे बच्चे को शराब के नशे में पटक-पटककर हत्या कर दी. हत्या वहीं पत्नी पर लाठी-रॉड से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया. घटना की जानकारी होने पर लोग स्तब्ध रह गए. परिजनों ने महिला को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
बड़ागांव के खरावन गांव निवासी राजन जायसवाल अपने परिवार का भरण-पोषण एक दुकान चलाकर करता है. शराब की लत इतनी ज्यादा हो गई कि वह दुकान पर कम बैठता था. जिसके कारण दुकान पर छोटा भाई बैठने लगा. राजन ने पत्नी से शराब के लिए पैसा मांगा तो उसने देने से मना कर दिया. इससे गुस्से में आकर पत्नी पर हमला कर दिया. आसपास के लोगों के अनुसार शराब के लिए राजन की पत्नी से आए मारपीट होती थी.