उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: डीआरआई टीम ने सोने की तस्करी का किया भंडाफोड़ - बांग्लादेश से सोने की तस्करी

यूपी के वाराणासी की डीआरआई टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर की धरपकड़ की और आरोपी के कब्जे से सोने की तीन ईंटें बरामद की है. जिसकी कीमत एक करोड़ 31 लाख रुपए आंकी गई है.

बरामद सोने की ईंटें.
बरामद सोने की ईंटें.

By

Published : Nov 11, 2020, 5:05 AM IST

वाराणसी: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की वाराणसी टीम ने रविवार को राजघाट क्षेत्र से एक एसयूवी में छुपा कर रखीं गईं विदेशी सोने की तीन ईंट बरामद की हैं. इसके अलावा दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को निदेशालय की टीम ने जिला अदालत में मंगलवार को पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

गुप्त सूचना पर लिया था एक्शन
डीआरआई की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि भारी मात्रा में विदेशी मूल की तस्करी की गई सोने की ईंट कोलकाता से वाराणसी लाई जा रहीं हैं. इस पर एक्शन लेते हुए विभागीय अधिकारियों ने राजघाट से एक गाड़ी से दो तस्करों को पकड़ा.

ढाई किलो वजन की निकलीं ईंटें
पकड़े गए आरोपित दारानगर और सारनाथ के रहने वाले हैं. वाहन की तलाशी में सीट के नीचे बने सीक्रेट स्थान से विदेशी सोने की तीन ईंट बरामद हुई है. तीनों ईंट का वजन ढाई किलो व कीमत रुपये एक करोड़ 31 लाख रुपये बताई गई. सोना बंगलादेश के रास्ते कोलकाता लाया गया था. इसके बाद यहां लाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details