उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीआरआई ने रेलवे स्टेशन पर पकड़ा 35 लाख का सोना, एक तस्कर गिरफ्तार - वाराणसी क्राइम न्यूज

डीआरआई की वाराणसी यूनिट ने 14 फरवरी को मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से विदेशी सोने की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर बांग्लादेश बॉर्डर के पास मालदा से सोने की खेप लेकर आ रहा था.

etv bharat
सोने की तस्करी

By

Published : Feb 15, 2022, 9:37 PM IST

वाराणसी: डीआरआई की वाराणसी यूनिट ने 14 फरवरी को मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से विदेशी सोने की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद सोने की कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है. डीआरआई के अफसरों ने तस्कर को बनारस में ट्रेन बदलते समय दबोचा.

जानकारी के अनुसार, यूनिट ने तस्कर के पास से स्विस और यूएई से लाया गया सोना बरामद किया है. ये सोना बांग्लादेश के रास्ते से भारत में स्मगलिंग करके लाया गया था. बताया जा रहा है कि तस्कर प्रतापगढ़ का रहने वाला है और बांग्लादेश बॉर्डर के पास मालदा से सोने की खेप लेकर आ रहा था.

यह भी पढ़ें:राबर्ट्सगंज पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को दबोचा, जेल भेजा

डीआरआई को तस्कर के पास से छह विदेशी सोने की बिस्किट मिली है, जिसकी कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पूछताछ के दौरान यूनिट को प्रतापगढ़ के तस्करों के बारे में कई जानकारियां प्राप्त हुई, जिसके मद्देनजर आगे की जांच जारी की जा रही है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details