उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी DRI की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ का गांजा पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार - वाराणसी

बाबा श्री काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को बड़ी सफलता मिली है. डीआरआई वाराणसी ने 5 करोड़ रुपए के गांजे की खेप बरामद की है. ट्रक में बोरियों के नीचे गांजा दबाकर रखा गया था, जिसे मुखबिर की सूचना पर डीआरआई ने बरामद कर लिया है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

5 करोड़ का गांजा बरामद.
5 करोड़ का गांजा बरामद.

By

Published : Jan 13, 2021, 7:59 PM IST

वाराणसी :राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की वाराणसी इकाई ने आज ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजातालाब के पास अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी करते हुए एक ट्रक से 38 कुंतल से ज्यादा गांजे की खेप बरामद की है. बरामद गांजे की कीमत 5 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.

अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी

डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक एक ट्रक AP05W 8699 को रोक कर तलाशी ली गई, जिसमें से लगभग 38.5 कुंटल गांजा बरामद हुआ है. यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. गांजे की खेप जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर जा रही थी. लेकिन मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीआरआई वाराणसी की टीम ने ट्रक को प्रयागराज हाईवे पर राजा तालाब के पास पकड़ लिया. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गांजे को ट्रक में पशु आहार की बोरियों के नीचे छिपा कर रखा गया था.

नक्सल क्षेत्र से जुड़े तस्करों के संबंध

उन्होंने बताया कि इन तस्करों के संबंध उड़ीसा, आंध्र प्रदेश के नक्सल एरिया में रहने वाले गाजा के तस्करों से है. जो गांजे की सप्लाई पूरे देश में करते हैं और इसकी कमाई का इस्तेमाल नक्सल गतिविधियों में करते हैं. इस संबंध में जौनपुर के रहने वाले गांजा तस्करों की खोजबीन शुरू कर दी गई है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. सूत्रों की माने तो इसमें इलाहाबाद और जौनपुर के कुछ सफेदपोश लोगों का भी हाथ है. जल्द ही इनकी जांच कर इस संबंध में खुलासा किया जाएगा. सूत्रों से खबर मिली है कि डीआरआई टीम गहन तलाशी अभियान शुरू की है और संभावना है कि गांजे की और बड़ी खेप जल्द ही पकड़ी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details