मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की वाराणसी यूनिट ने डाफी टोल प्लाजा से करोड़ों रुपये का गांजा पकड़ा है. डीआरआई ने गांजे के साथ 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए 2 तस्कर पंजाब और एक बिहार का रहने वाला है. ये पांच कुंतल गांजे की खेप को प्लास्टिक की बोरियों में भरकर स्पंज आयरन में छुपाकर ले जा रहे थे.
डीआरआई ने 5 कुंतल गांजे के साथ 3 तस्करों को पकड़ा - वाराणसी में गांजा बरामद
16:40 April 08
राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की वाराणसी इकाई ने 5 कुंतल गांजे के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये बताई जा रही है. पकड़ी गई गांजे की खेप संबलपुर से हरियाणा भेजी जा रही थी.
डीआरआई के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद राय ने बताया कि हमें सटीक सूचना मिली थी, कि गांजे की खेप संबलपुर से हरियाणा के पानीपत ले जाई जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर डाफी टोल प्लाजा पर चेकिंग बढ़ाई गई. सटीक सूचना पर 7 अप्रैल को स्पंज आयरन से लदी हुई एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई.
क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
तलाशी के दौरान प्लास्टिक की बोरियों में 5 कुंतल गांजे की खेप बरामद हुई है. बरामद किए गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये है. इस करवाई में डीआरआई के सीनियर इंटेलिजेंस अफसर आनंद राय, इंटेलिजेंस ऑफिसर लेखराज, इंटेलिजेंस ऑफिसर मुकुंद सिंह और अनंत विक्रम मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप