वाराणसी: कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच अब वाराणसी में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. रविवार को पीएम मोदी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला प्रशासन ने डीआरडीओ, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, सीपीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक की. इस दौरान 1000 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल बीएचयू स्टेडियम में तैयार करने की प्लानिंग की गई. यह अस्पताल सभी मेडिकल सुविधाओं से युक्त होगा.
डीआरडीओ को मिली जिम्मेदारी
कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशल राज शर्मा ने सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक करते हुए 1000 बेड के अस्थायी कोविड अस्पताल को तैयार करने के लिए डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के साथ मीटिंग की. इस बैठक में डीआरडीओ ने 24 घंटे कार्य करते हुए 2 सप्ताह के अंदर अस्पताल को तैयार करने की बात कही है. इस अस्पताल में बिजली अपूर्ति, पानी तथा सीवर के कनेक्शन के लिए फील्ड विजिट संबंधित कार्य अधिकारियों ने शुरू कर दिए हैं. डीआरडीओ के द्वारा फार्मेसी, ऑक्सीजन सप्लाई, मर्चरी आदि की भी व्यवस्था की जा रही है.