वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने स्ट्रीट वेंडरों से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि यह देश की ऐसी पहली सरकार है जो ठेला- पटरी व्यवसायियों से सीधी बात करती है. मोदी सरकार ने स्ट्रीट वेंडरो को कई योजनाओं के तहत बहुत से लाभ दिए हैं.
'सरकार ने पटरी व्यवसायियों हेतु बनाई योजना'
उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों और उत्तर प्रदेश ठेला पटरी व्यवसायी समिति के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कोरोना काल में ठेला पटरी व्यवसायी बंधुओं के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए आभार व्यक्त किया. इस वर्चुअल संवाद में डॉ. तिवारी ने कहा कि यह पहला अवसर मोदी सरकार में ही शुरू हुआ, जब देश का प्रधानमंत्री, ठेला पटरी व्यवासियों से सीधा संवाद कर रहा है. पहली बार किसी सरकार ने पटरी व्यवसायियों हेतु कोई योजना बनाई है. यह विशेष तौर पर उन्हीं को लाभान्वित करती है. नीलकंठ तिवारी ने आगे कहा कि पिछले सरकारों के मुकाबले इस सरकार ने स्ट्रीट वेंडरों के लिए अलग से नियम बनाए हैं.
'90 प्रतिशत स्ट्रीट वेंडरों को मिला है योजनाओं का लाभ'
डॉ. तिवारी ने बताया कि मोदी सरकार में शुरू हुई आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना समेत अनेकों योजनाओं का लाभ देश के करीब 90 प्रतिशत स्ट्रीट वेंडरों को मिल चुका है. डॉ तिवारी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पटरी व्यवसायियों से किए गए संवाद की चर्चा विश्व पटल पर अनेकों देशों में हो रही है. इस अवसर पर डॉ. तिवारी ने बताया की जब कोई पटरी व्यवसायी, सरकार से प्राप्त लाभ के लिए धन्यवाद और आशीर्वाद देता है तो गर्व की अनुभूति होती है.
इस आभार संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं संचालन फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के सचिव अभिषेक निगम ने किया.