वाराणसी: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय शनिवार को वाराणसी स्थित बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगातार एक ही मुद्दे को रटना छोड़कर किसी और मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए. प्रियंका गांधी बिना किसी मुद्दे और विषय के सक्रियता दिखा रही हैं.
वाराणसी पहुंचे मंत्री महेन्द्र नाथ ने कहा, बिना किसी मुद्दे के सक्रियता दिखा रहीं प्रियंका गांधी - dr. mahendra nath pandey latest news
केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय शनिवार को वाराणसी स्थित बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी बिना कारण, बिना किसी विषय और बिना किसी मुद्दे के सक्रियता दिखाएंगी तो उसका कोई महत्व नहीं रह जाएगा.
![वाराणसी पहुंचे मंत्री महेन्द्र नाथ ने कहा, बिना किसी मुद्दे के सक्रियता दिखा रहीं प्रियंका गांधी etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5670699-thumbnail-3x2-ma.bmp)
डॉ. मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने प्रियंका गांधी पर किया पलटवार
डॉ. मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने प्रियंका गांधी पर किया पलटवार
प्रियंका गांधी के वाराणसी आने पर उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस की महासचिव हैं, कहीं भी आ-जा सकती हैं और मिल सकती हैं. सीएए के प्रदर्शनकारियों से मिलना उनका अपना निर्णय है.
अखिलेश यादव पर कसा तंज
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के प्रमोशन को लेकर महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि अच्छा है कि अखिलेश यादव कुछ काम करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में अपने कार्यकर्ताओं के लिए सिनेमा हॉल या थियेटर बुक कराने के लिए कहा था.