वाराणसी: जनपद के सारनाथ में घर-घर कूड़ा उठाने के अभियान का शुभारंभ किया गया. गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर महापुरुषों के चित्र पर नगर प्रमुख मृदुला जायसवाल व कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर इस अभियान की शुरूआत की.
वाराणसी: सारनाथ में शुरू हुआ डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान
यूपी के वाराणसी जिले में स्थित सारनाथ में घर-घर कूड़ा उठाने का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मण्डलायुक्त वाराणसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर में कूड़े-कचरे की एक बाल्टी जरूर रखें. साथ ही कहा कि कूड़े-कचरे को लेने कूड़ा गाड़ी घर-घर जाएगी.
उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता अपनाइये, बीमारियां भगाइये. उन्होंने कहा कि अपने घरों के कूड़े कचरे को एक बाल्टी में इकट्ठा करके रखें. कूड़े कचरे को लेने कूड़ा गाड़ी घर-घर जाएगी. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. घर की साफ-सफाई के साथ ही आस-पास भी साफ रखें, इससे मन स्वस्थ रहेगा.
नगर प्रमुख मृदुला जायसवाल ने कहा कि वाराणसी नगर निगम और वेस्ट सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में डोर टू डोर कुड़ा उठाने का कार्य शुरू हो रहा है. इसमें सभी का सहयोग जरूरी है, क्योंकि बिना सहयोग के सफलता नहीं मिलेगी. इस मौके पर नगर आयुक्त गौराग राठी, क्षेत्रीय सभासद, स्थानीयों के साथ ही कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे.