उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में डोम राजा के परिवार को मिला श्री रामलला का निमंत्रण, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में होंगे शामिल - काशी डोम राजा

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बुधवार को काशी के डोम राजा के पास भी निमंत्रण पहुंचा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 8:53 PM IST

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बुधवार को काशी के डोम राजा के पास भी निमंत्रण पहुंचा.

वाराणसी :धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. काशी के घाटों से लेकर गलियों तक हर कोई राम धुन में मगन दिखाई दे रहा है. अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का पहला निमंत्रण श्री काशी विश्वनाथ को और दूसरा निमंत्रण डोम राजा परिवार को दिया गया. विश्व हिंदू परिषद और अखिल भारतीय संत समिति यह निमंत्रण लेकर बुधवार को डोम राजा के घर पहुंचे. यहां पर सादर प्राण प्रतिष्ठा में उन्हें आमंत्रित किया गया. वहीं गोरखपुर जोन के एडीजी डॉक्टर केएस प्रताप ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती डोम राजा के परिवार को निमंत्रण देने पहुंचे. स्वामी जितेन्द्रानंद ने बताया कि श्री राम मंदिर आंदोलन में राजा से लेकर रंक तक ने सहयोग किया.

गोरखपुर जोन के एडीजी डॉक्टर केएस प्रताप ने पुलिस अफसरों के साथ बैठक की.

वहीं गोरखपुर जोन के एडीजी डॉक्टर केएस प्रताप बुधवार को बस्ती और देवी पाटन मंडल के पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक बर्दास्त नहीं की जाएगी. बताया कि बॉर्डर एरिया को लेकर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी, जिनके पास बने होंगे. कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले से अयोध्या में आम लोगों का प्रवेश वर्जित हो जाएगा, लेकिन इस दौरान एंबुलेंस और आवश्यक अनिवार्य सेवाएं जारी रहेंगी. एडीजी ने दोनों मंडल के पुलिस उप महा निरीक्षक और पुलिस अधीक्षक के साथ मीटिंग करके उन्हें शासन की तरफ से जारी एडवाइजरी से अवगत कराया.

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा से पहले BHU का ऐलान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय कराएगा रामायण और प्रभु राम पर पीएचडी

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा पर काशी में अनोखी पहल, मुस्लिम महिलाएं अयोध्या से राम ज्योति लाने के लिए रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details