वाराणसी:जिले के रोहनिया क्षेत्र की घटना है. दिल्ली से पैदल अपने घर बिहार जा रहे, एक ट्रक चालक की मौत हो गई थी. पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीएचयू पोस्टमार्टम हाउस पहुंची. इस दौरान डॉक्टरों ने उसे कोरोना संदिग्ध मानकर पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया. काफी जद्दोजहद के बाद उसका सैंपल लिया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- बेगूसराय निवासी युवक दिल्ली में वाहन चालक था.
- मृतक दिल्ली से पैदल अपने घर बिहार जा रहा था.
- गुरुवार को रोहनिया के मोहनसराय क्षेत्र में सड़क किनारे अचेत पड़ा मिला था.
- पुलिस युवक को अस्पताल ले आई, जहां उसकी मौत हो गई.
- शुक्रवार को मोहनसराय चौकी के पुलिस कर्मी शव को बीएचयू मोर्चरी ले आए.
- डॉक्टरों ने कोरोना संदिग्ध मानकर पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया.
- पोस्टमार्टम नहीं हुआ तो उच्चाधिकारियों ने सीएमओ से बात की.