वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों ने एक अत्यंत ही जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा कर विश्वविद्यालय को एक बार फिर गौरवान्वित किया. संस्थान के शल्य चिकित्सा विभाग के प्रो. विवेक श्रीवास्तव एवं उनकी टीम ने फियोक्रोमोसाइटोमा ट्यूमर का दूरबीन विधि द्वारा सफल ऑपरेशन किया है. ये अपनी तरह की पहली एडवांस लैपरोस्कोपिक सर्जरी है. इस तरह के मामलों में ट्यूमर दाहिनी किडनी के ऊपर और आईवीसी नस के समीप होने से आपरेशन बहुत पेचीदा होता है और ब्लड प्रेशर में काफी उतार चढ़ाव आता है. ऑपरेशन के लिए मरीज के ब्लड प्रेशर को तीन दवाओं से सामान्य किया गया था. ये जानकारी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई.
BHU के डॉक्टरों ने फियोक्रोमोसाइटोमा ट्यूमर का दूरबीन विधि से किया सफल ऑपरेशन - फियोक्रोमोसाइटोमा ट्यूमर
आईएमएस बीएचयू के डॉक्टरों ने एक युवक का फियोक्रोमोसाइटोमा ट्यूमर का दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन किया. इस अत्यंत ही जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक करने के बाद सरसुंदर लाल चिकित्सालय के डॉक्टरों ने बीएचयू का गौरव बढ़ाया है.
आपको बता दें कि, बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल को पूर्वांचल का एम्स जाता है. यही वजह है कि पूर्वांचल के साथ बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड यहां तक कि नेपाल सभी लोग बीएचयू इलाज कराने आते हैं. इस तरह के जटिल ऑपरेशन के सफलता पूर्वक करेन के बाद यहां के डॉक्टरों में काफी खुशी है.
सर्जन प्रो. विवेक श्रीवास्तव और प्रो. मुमताज़, प्रो. पुनीत, डॉ. संदीप, डॉ. हरिकेश, डॉ. वेदा, डॉ. आशीष व नर्सिंग ऑफिसर मंजू की टीम ने राजधानी लखनऊ के बहरौली इलाके के मतेरा गांव की रहने वाले 55 वर्षीय श्रवण शुक्ला का फियोक्रोमोसाइटोमा ट्यूमर का दूरबीन विधि द्वारा सफल आपरेशन किया.