वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर कोविड 19 लेवल-3 वार्ड में लगातार आ रहे लापरवाही के मामले को देखते हुए बीएचयू के छात्र भी अब इसमें कूद गए हैं. बीएचयू के छात्रों का एक समूह लंका थाने में संबंधित मामलों को लेकर जांच हो इसके लिए लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए.
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि बीएचयू प्रकरण में एक व्यक्ति की 23 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. 24 अगस्त को उसी व्यक्ति का शव बीएचयू कैंपस में मिला. मृत व्यक्ति के परिजनों और ग्रामीणों ने इस मामले पर काफी आक्रोश जताया. उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया गया. उनके द्वारा मैजिस्ट्रियल जांच की मांग की गई, जिसे देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मृतक के परिजनों ने बीएचयू पर किडनी चोरी का भी आरोप लगाया है.