वाराणसी: जिले में शुक्रवार को डीएम ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि 13 दिसंबर तक जिले के समस्त मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे.
डीएम ने कहा, महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर दें जोर - डीएम ने की मतदाता पुनरीक्षक की समीक्षा
वाराणसी जिले में डीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने कहा कि महिला मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने पर जोर दिया जाए.
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 2920 बीएलओ और 300 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं. इस अभियान के दौरान महिला मतदाता एवं युवा मतदाता का नाम जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बीएलओ को कम से कम 10 फार्म प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
लक्ष्य पूर्ति नहीं करने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. महिला एवं पुरुष मतदाताओं के अनुपात की सबसे खराब स्थिति विधानसभा क्षेत्र रोहनिया, दक्षिणी एवं कैंटोमेंट की है. इन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षणीय अधिकारी एईआरओ/ईआरओ अपने-अपने बूथों का निरीक्षण करते रहें.