वाराणसी. जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने ईवीएम मामले को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में अपर जिलाधिकारी नलिनी कांत सिंह को निर्वाचन कार्यों से अवमुक्त कर दिया गया है. नलिनी कांत सिंह को ईवीएम का नोडल प्रभारी बनाया गया था.
ईवीएम मामले में बड़ी कार्रवाई, डीएम ने ईवीएम प्रभारी को किया निर्वाचन कार्य से अवमुक्त - जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा
वाराणसी के ईवीएम मामले में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने अपर जिलाधिकारी नलिनी कांत सिंह को निर्वाचन कार्यों से अवमुक्त कर दिया गया है.
कौशल राज शर्मा ने बताया कि ईवीएम प्रभारी अपर जिलाधिकारी नलिनी कांत सिंह को ईवीएम परिवहन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निर्वाचन कार्य से हटा दिया गया है. उनकी जगह पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को ईवीएम प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने आगे बताया कि ईवीएम प्रभारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी को बगैर सूचना दिए वेयरहाउस से निकाल गए. इसके कारण उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.
TAGGED:
नलिनी कांत सिंह