वाराणसी: जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वाराणसी प्रशासन की तरफ से कोविड कमांड सेंटर में डॉक्टर्स की स्पेशल टीम तैनात कर दी गई है. यह टीम लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दी जानकारी
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ते खतरे से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. शहीद उद्यान सिगरा स्थित कोविड कमांड सेंटर का हेल्प लाइन नंबर 1077 और 0542-272005 जारी कर दिया गया है, जो 24 घंटे संचालित है. इस हेल्प लाइन नंबर की मदद से कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को भर्ती करने, एंबुलेंस सेवा प्राप्त करने, जांच में सहयोग करने, कोविड-19 पॉजिटिव मृतक की सूचना देने और अंतिम संस्कार हेतु एंबुलेंस सेवा प्राप्त करने संबंधी सेवाओं में मदल ली जा सकती है. टेलीमेडिसिन सुविधा के लिए कोविड कमांड सेंटर में डॉ निशांत चौधरी, डॉ विकास, डॉ मणिकांत तिवारी और डॉ सरीश कुमार तैनात किए गए हैं, जो 24 घंटे अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे.
प्रशासन ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर
वाराणसी में कोविड के प्रसार को रोकने तथा आम लोंगों की जांच, वैक्सिनेशन, हॉस्पिटल सुविधा तथा कोविड सम्बंधित समस्त समस्याओं के समाधान हेतु सिगरा स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं.
1077
0542-2720005
0542-2221937
0542-2221942
0542-2221941
0542-2221944
0542-2221939
जिले में बढ़ाई गई अस्पतालों की संख्या
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिले में कोरोना के मरीजों को भर्ती और इलाज करने हेतु एल-2 और एल-3 लेवल के सरकारी समेत निजी चिकित्सालयों को सूचीबद्ध कर उन्हें निर्देशित किया है. जिले के चार सरकारी चिकित्सालयों समेत निजी क्षेत्र के 9 चिकित्सालयों को कोविड-19 संक्रमित लोगों के लिए तैयार किया गया है. 10 और निजी अस्पतालों को तैयार किया जा रहा है.
सरकारी क्षेत्र के चार चिकित्सालयों में कोविड-19 मरीजों के इलाज हेतु कुल 649 बेड और आईसीयू के 140 बेड आरक्षित किए गए हैं. इसमें एल-2 के 283 और एल-3 के 366 बेड आरक्षित हैं. वहीं निजी क्षेत्र के सम्बद्ध 9 चिकित्सालयों में कुल 459 बेड और आईसीयू के 115 बेड आरक्षित किए गए है. इसमें एल-2 के 375 बेड और एल-3 के 84 बेड आरक्षित हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने लोगों से अपील की, कि वह बेवजह घर से बाहर न निकलें, मास्क, सैनिटाइजर और दो गज दूरी का पालन नियमित रूप से करें.
इन अस्पतालों में होगा कोविड-19 का इलाज
सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू (एल-3)
नोडल – प्रो आरके गुप्ता (9415274528) कुल बेड–366 और आईसीयू बेड–90
पढ़ें:कोरोना पर वाराणसी प्रशासन सख्त, 312 पुलिसकर्मी संभालेंगे कमान
दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पाण्डेयपुर (एल-2) नोडल – डॉ राम कुमार (9415836394), कुल बेड – 203 और आईसीयू बेड – 30
बीएलडब्ल्यू हॉस्पिटल (एल-2), नोडल– डॉ एसके मौर्य (9883214655) कुल बेड – 40 और आईसीयू बेड –10
ईएसआईसी हॉस्पिटल पाण्डेयपुर (एल-2)
नोडल – डॉ अभिषेक (9646566012) कुल बेड – 40 व आईसीयू बेड –10
सम्बद्ध निजी चिकित्सालय में
हेरीटेज हॉस्पिटल भदवर (एल-2) नोडल – डॉ एसके सिंह (9360539486), कुल बेड – 200 व आईसीयू बेड – 25
एपेक्स हॉस्पिटल ककरमत्ता (एल-2 व एल-3) नोडल – डॉ शैलजा शंकर (9793883910) व डॉ कोणार्क (9140694911) कुल बेड – 86 (एल-2 के 43 व एल-3 के 43) व आईसीयू बेड- 43