उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः डीएम ने विपणन केंद्र के गोदाम पर मारा छापा, गिरफ्तारी के निर्देश - राशन की गोदाम पर डीेएम का छापा

यूपी के वाराणसी जिले में कालाबाजारी की सूचना पर गुरुवार को डीएम कौशल राज शर्मा ने विपणन केंद्र के गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान डीएम ने डोर स्टेप डिलीवरी के नाम पर हो रही कालाबाजारी को पकड़ा.

varanasi dm
varanasi dm

By

Published : May 15, 2020, 12:57 PM IST

वाराणसीः कोरोना महामारी के दौरान भी कुछ अधिकारी कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं. इस दौरान लॉकडाउन का फायदा उठाकर कालाबाजारी और भी तेजी से की जा रही है. डीएम ने गुरुवार को एसएसपी के साथ काशी विद्यापीठ विकासखंड के विपणन केंद्र के गोदाम पर छापा मारा. यहां से डीएम को डोर स्टेप डिलीवरी के नाम पर खाद्यान्न की कालाबाजारी किए जाने की शिकायत मिल रही थी.


मौके पर 100 कुंतल की पकड़ी गई कालाबाजारी
छापेमारी के दौरान डीएम ने साफतौर पर कालाबाजारी पकड़ी. गोदाम से डोर स्टेप डिलीवरी की रसीद पर खाद्यान्न निकालकर कहीं भेजा जा रहा था. खाद्यान्न लदी हुई गाड़ी सं. UP65-DT-5450 (ड्राइवर- रवि) पकड़ी गयी. जिसमें 100 कुंतल से अधिक खाद्यान्न लदा था.


गोदाम प्रभारी नहीं बता सका स्टाक
डीएम ने पूछताछ की और गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान गोदाम में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे पाये गये. गोदाम प्रभारी से स्टाक के बारे पूछे जाने पर वह मूकदर्शक बना रहा और जानकारी नहीं दे सका.


डीएम ने गिरफ्तारी का दिया निर्देश
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कोटेदार को आज ही गिरफ्तार करने और ठेकेदार कैलाश पटेल और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया. उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर सभी 9 गोदामों में कैमरे लगाये जायें. इस दौरान गोदाम के निकट स्थित फ्लोर मिल का भी डीएम ने निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details