वाराणसीः कोरोना महामारी के दौरान भी कुछ अधिकारी कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं. इस दौरान लॉकडाउन का फायदा उठाकर कालाबाजारी और भी तेजी से की जा रही है. डीएम ने गुरुवार को एसएसपी के साथ काशी विद्यापीठ विकासखंड के विपणन केंद्र के गोदाम पर छापा मारा. यहां से डीएम को डोर स्टेप डिलीवरी के नाम पर खाद्यान्न की कालाबाजारी किए जाने की शिकायत मिल रही थी.
मौके पर 100 कुंतल की पकड़ी गई कालाबाजारी
छापेमारी के दौरान डीएम ने साफतौर पर कालाबाजारी पकड़ी. गोदाम से डोर स्टेप डिलीवरी की रसीद पर खाद्यान्न निकालकर कहीं भेजा जा रहा था. खाद्यान्न लदी हुई गाड़ी सं. UP65-DT-5450 (ड्राइवर- रवि) पकड़ी गयी. जिसमें 100 कुंतल से अधिक खाद्यान्न लदा था.