उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jan 23, 2021, 3:46 AM IST

ETV Bharat / state

वाराणसी:DM कौशल राज शर्मा को मिलेगा एनुअल स्टेट अवार्ड फॉर बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिसेज

यूपी की धार्मिक राजधानी कही जाने वाली वाराणसी नगरी के डीएम कौशल राज शर्मा को एनुअल स्टेट अवार्ड फॉर बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिसेज अवार्ड 2020 से नवाजा जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी की तरफ से मतदाता दिवस पर उन्हें यह अवार्ड राजधानी लखनऊ में दिया जाएगा.

DM कौशल राज शर्मा
DM कौशल राज शर्मा

वाराणसी: मतदाता जागरूकता और नए मतदाताओं को जोड़कर पुरानी सूची को बिना किसी त्रुटि के प्रकाशित कर बेहतर तरीके से काम करने के लिए वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को एनुअल स्टेट अवार्ड फॉर बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिसेज से नवाजा जाएगा. शुक्रवार को इस बाबत शासन स्तर से सूचना मिली. वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को 25 जनवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यह सम्मान दिया जाएगा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी देगें अवार्ड

मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी की तरफ से जिलाधिकारी वाराणसी को 1 जनवरी 2020 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए किए गए बेहतर प्रयास के मद्देनजर 'एनुअल स्टेट अवार्ड फॉर बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिसेज' अवार्ड से नवाजा जा रहा है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर यह सम्मान जिलाधिकारी वाराणसी को दिया जाएगा.

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान 18 दिसंबर 2019 से 27 दिसंबर 2019 और 4 जनवरी 2020 में निर्वाचक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची में मिली त्रुटियों को शुद्ध किए जाने के साथ ही छूटे मतदाताओं के अलावा नए मतदाताओं को जोड़ने का विशेष अभियान चला था. इस अभियान में जिलाधिकारी वाराणसी ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया था. इस क्रम में मतदाता सूची को त्रुटि रहित बना कर नए मतदाताओं को शामिल करने के लिए किए गए व्यापक कार्य को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को इस सम्मान के लिए चुना गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details