उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी के तेवर सख्त, राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश - जिलाधिकारी ने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश

यूपी के वाराणसी में डीएम कौशल राज शर्मा ने राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि वरासत के कोई भी मामले पेन्डिंग न रह जाएं.

डीएम कौशल राज शर्मा
डीएम कौशल राज शर्मा

By

Published : Dec 19, 2020, 12:10 PM IST

वाराणसी: जिले के राइफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण वरासत अभियान के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि कोई भी अविवादित वरासत के मामले पेन्डिंग न रह जाएं. उन्होंने पिछले तीन-चार वर्षों में मृतक व्यक्तियों के डाटा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से लेते हुए उसके आधार पर भी वरासत दर्ज करने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी ने स्वामित्व योजना के कार्यों की जानी प्रगति
जिलाधिकारी ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत अब तक क्या-क्या कार्य किया गया है इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. विकास खण्ड सेवापुरी में स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन तीव्र गति से कराने और उसी आधार पर अन्य तहसीलों में भी इसे लागू करने का निर्देश दिया. तालाबों पर अवैध अतिक्रमण की जानकारी होने पर उन्होंने इसे गंभीरता से लेने का निर्देश दिया. 33 तालाबों पर 122 बी की कार्रवाई में विलम्ब होने पर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दिसम्बर माह में सभी प्रकरण में कार्रवाई करते हुए अवगत कराएं.

अधिकारी गांवों का भ्रमण कर समस्याओ का करें निस्तारण
जिलाधिकारी ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोर्ट में 3 या 5 वर्ष के ऊपर के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिलाधाकारी ने शीतकालीन भ्रमण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारी कम से कम दो गावों का भ्रमण करेंगे और वहां की जनसमस्याओं का निस्तारण कराएंगे. शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों के लिए हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण का विशेष ध्यान रखा जाए. बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारीगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details