वाराणसी:जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बुधवार को कमिश्नरी आडिटोरियम में ब्लड डोनेशन से संबंधित बैठक की. इस दौरान बैठक में उन्होंने डोनर के डेटा को वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया. जिससे जरूरतमन्दों को आसानी से ब्लड मिल सके.
प्रत्येक सप्ताह होगा ब्लड डोनेशन
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित लोगों के इलाज के दौरान यह पाया गया कि ब्लड तथा प्लाज्मा की कमी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग जीतने के लिए एक योजनाबद्घ कार्यक्रम चलाने और जिले में विभिन्न सामाजिक कार्यों में लगी संस्थाओं को आगे आने की जरूरत है और अगले चार माह में इसे अमली जामा पहनाते हुए प्रति सप्ताह एक संस्था को ब्लड डोनेशन कराने का अवसर दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने रेड क्रास सोसायटी के डॉ. संजय राय को इस कार्य का प्रभारी बनाते हुए डाटा बैंक तैयार करने का निर्देश दिया.