उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए डीएम ने बनाई लोक शिकायत पेटिका - जन शिकायत पोर्टल

यूपी के वाराणसी में सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए डीएम ने लोक शिकायत पेटिका बनाई है. उन्होंने लोगों से कहा कि लोग अपनी शिकायतें जन शिकायत पोर्टल पर भी दर्ज कर सकते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कहीं न कहीं इस तरह के नियमों को लाने की बेहद जरूरत है.

people complain in public complaint box
लोक शिकायत पेटिका पर करें शिकायत

By

Published : Jun 4, 2020, 5:07 PM IST

वाराणसी: देश में लॉकडाउन धीरे-धीरे खोला जा रहा है. इसी बीच वाराणसी के डीएम ने एक नई मुहिम शुरू की है. उन्होंने सारे सरकारी विभागों में लोक शिकायत पेटिका रखी है. यहां लोग अपनी शिकायतें और प्रार्थना पत्र डाल सकते हैं. इसके बाद तीन दिन के अंदर उनकी शिकायत और प्रार्थना पत्रों को पढ़कर उस पर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. यही नहीं लोग जन शिकायत पोर्टल पर भी अपनी शिकायतें कर सकते हैं.

लोक शिकायत पेटिका पर करें शिकायत
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कहीं न कहीं इस तरह के नियमों को लाने की बेहद जरूरत है. ताकि लोग अपने घरों से कम निकलें और कोरोना का शिकार न हो सकें. यही नहीं डीएम कौशल राज शर्मा का कहना है कि जितने भी लोग हैं, वह इस शिकायत पेटिका में अपनी शिकायत दे सकते हैं. इसके अलावा लोग आवश्यकतानुसार जन शिकायत पोर्टल पर जाकर अपनी दिक्कतों को बता सकते हैं, ताकि हमारे पास उनकी सूचना पहुंचे और उस पर उचित कार्रवाई कर सकें.

लोक जन शिकायत पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. सारी शिकायतों को तीन दिन के अंदर आगे की प्रक्रिया में सुचारू रूप से भेज दिया जाएगा. इसके बाद लोग बिना किसी ऑफिस में आए अपनी परेशानियों को सीधे अधिकारियों तक बता सकेंगे और उसका हल भी निकल पाएगा.
-कौशल राज शर्मा डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details