वाराणसी:जिले मेंएक बार फिर से कोरोना संक्रमण पैर पसारता दिखाई दे रहा है. संक्रमण पर काबू पाने के लिए वाराणसी में जिलाधिकारी ने लोगों को सावाधान किया है. जिलाधिकारी ने शहरवासियों को कोविड-19 का पालन करने और बुधवार तक सुधर जाने की सलाह दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हालात बेकाबू हो रहे हैं और इसे काबू में करने के लिए शासन के निर्देश पर जो भी कड़ाई बरतनी है वह बरती जाएगी.
कोरोना का कहरः बुधवार तक हो जाएं सावधान, गुरुवार से होगी कड़ी कार्रवाई - second wave of coronavirus
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वाराणसी जिला प्रशासन ने लोगों को एक बार फिर कोविड नियमों को लेकर सावधान किया है. जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. फिर भी लोग लापरवाह बने हुए हैं. इसलिए अब लोगों को बुधवार तक का वक्त दिया जा रहा है. यदि लोग नहीं माने तो कोविड नियमों को लेकर बेपरवाह लोगों के खिलाफ गुरुवार से कड़ी कार्रवाई शुरू की जाएगी.
जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. फिर भी लोग लापरवाह बने हुए हैं. इसलिए अब लोगों को बुधवार तक का वक्त दिया जा रहा है. यदि लोग नहीं माने तो कोविड नियमों को लेकर बेपरवाह लोगों के खिलाफ गुरुवार से कड़ी कार्रवाई शुरू की जाएगी.
जो भी लोग संक्रमितों के संपर्क में आए हैं. उनको घरों में हर हाल में 14 दिनों तक क्वारंटीन करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. फिलहाल अभी लोगों को अवेयर करने के लिए तरह-तरह की तैयारियां की गई हैं और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के साथ ही अन्य तारों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. फिर भी लोग लापरवाह बने हैं इसलिए आने वाले दिनों में कई कड़े कदम उठाए जा सकते हैं जिससे कोविड-19 का बढ़ रहा संक्रमण रोका जा सके.