उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेवापुरी में हुए विकास कार्यों का जायजा लेगी नीति आयोग, डीएम ने की बैठक - Cancer Hospital in varanasi

26 दिसंबर को नीति आयोग की टीम वाराणसी के आदर्श ब्लाक सेवापुरी का स्थलीय निरीक्षण करेगी. नीति आयोग के दौरे को देखते हुए डीएम कौशलराज शर्मा ने समीक्षा बैठक कर सेवापुरी में हुए विकास कार्यो पर मंथन किया.

डीएम कौशलराज शर्मा ने समीक्षा बैठक की
डीएम कौशलराज शर्मा ने समीक्षा बैठक की

By

Published : Dec 23, 2020, 3:33 PM IST

वाराणसी: आगामी 26 दिसंबर को नीति आयोग की टीम द्वारा सेवापुरी ब्लाक को आदर्श ब्लाक बनाने और संतृप्तीकरण के कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता की कसौटी पर परखा जायेगा. जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने गुरुवार को बैठक कर विभागों के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में प्रमुख रूप से हेल्थ, सेनिटेशन, न्यूट्रीशन और एजुकेशन के साथ ही कृषि के क्षेत्र में इनोवेशन पर जोर दिया गया. जिलाधिकारी ने स्वस्थ्य विभाग द्वारा टेलीमेडिसिन का कार्य, कैंसर की जांच और सर्वाइकल कैंसर के इलाज की शुरुआत किए जाने के निर्देश दिए.

कैंसर अस्पताल के साथ स्वास्थ्य विभाग को एमओयू साइन कराने का निर्देश सीएमओ को दिया गया. इसके अलावा परिवार नियोजन कार्यक्रम का संचालन प्रभावी ढ़ंग से किये जाने पर भी जोर दिया गया. शिक्षा विभाग के कार्यों में एक एनजीओ लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन द्वारा होम बेस्ड लर्निंग प्रोग्राम तयार कराने कथा एमओयू कराने का निर्देश दिया, जिससे पैरेंट्स को बच्चों के एजुकेशन के प्रति जागरूक होकर बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दिया जा सके. वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी को आयुष आधारित कार्यक्रम की ट्रेनिंग आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को दिये जाने तथा नया एजुकेशनल माड्यूल शुरू कराये जाने का निर्देश दिया गया. स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं अवेयरनेस प्रोग्राम चला कर फूड एण्ड न्यूट्रीशन की जानकारी दी जाए इसके भी निर्देश दिए गए.


डीएम ने कृषि विभाग द्वारा आर्गेनिक फार्मिंग और ट्रेनिंग कार्यक्रम पर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कंपोस्ट पिट के द्वारा खाद तैयार करने की जानकारी भी समूह की महिलाओं को दी जाए. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी, मनीष मीणा आईएएस चार्ज बीडीओ काशी विद्यापीठ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी और विभिन्न कार्यदाई एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details