उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड टीकाकरण में लापरवाही पर DM ने जताई नाराजगी - वाराणसी हिंदी समाचार

वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने बुधवार को कोविड जिला टास्क फोर्स की बैठक की. इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को पोर्टल पर शत-प्रतिशत लाभार्थियों की फीडिंग समय से किए जाने के निर्देश दिए.

अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम.
अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम.

By

Published : Jan 27, 2021, 10:47 PM IST

वाराणसी :कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब सभागार में डीएम कौशल राज शर्मा ने बुधवार को कोविड जिला टास्क फोर्स की बैठक की. इस दौरान में उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को पोर्टल पर शत-प्रतिशत लाभार्थियों की फीडिंग समय से करने के निर्देश दिए.

100 प्रतिशत टीकाकरण अनिवार्य
बैठक में डीएम ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान में चिह्नित श्रेणी के लाभार्थियों का 100 प्रतिशत टीकाकरण किया जाना अनिवार्य हैं. इस दौरान डीएम ने आईएमए बीएचयू और हेरिटेज हास्पिटल की टीकाकरण की खराब प्रगति पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने वहां के प्रशासन को पत्र भेजने और लाभार्थियों की काउंसिलिंग कराते हुए शत प्रतिशत टीके लगाने के निर्देश दिए. आईसीडीएस को भी शत प्रतिशत लाभार्थियों का वैक्सिनेशन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

28 जनवरी को 33 स्थानों पर होगा टीकाकरण

डीएम ने बताया कि 28 जनवरी 2021 को 5586 लाभार्थियों को 48 सत्र 15 ग्रामीण, 33 शहरी में 33 स्थलों पर, 29 जनवरी को 5560 लाभार्थियों को 47 सत्र 16 ग्रामीण, 31 शहरी में 33 स्थलों पर, 04 फरवरी को 3398 लाभार्थियों को 31 सत्र 10 ग्रामीण, 21 शहरी में 30 स्थलों पर और 5 फरवरी 2021 को 907 लाभार्थियों को 7 सत्रों में टीकाकरण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 15451 लाभार्थियों को 135 सत्रों में टीकाकरण किया जाएगा.


31 जनवरी को प्लस पोलियो-डे का होगा आयोजन

पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का 31 जनवरी को बूथ डे है. इसको लेकर डीएम ने अधिक से अधिक टीके लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि 1, 2, 3 और 6 व 7 फरवरी को डोर-टू-डोर टीकाकरण किया जाएगा. प्रतिरोधी परिवारों को चिह्नित कर उन्हें मोटिवेट करने और उनका वैक्सिनेशन कराने का निर्देश दिया. बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके मौर्य, डॉ एनपी सिंह नोडल कोविड वैक्सीनेशन, समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी इफ्तखार अहमद, हेरिटेज अस्पताल के डॉक्टर सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details