उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: डीएम ने डीरेका कोविड अस्पताल का किया औचक निरीक्षण - वाराणसी समाचार

वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा ने रविवार को डीरेका कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कोविड अस्पताल के चिकित्साधिकारी को अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया.

dm kaushal raj sharma
डीएम ने किया निरीक्षण

By

Published : Jul 13, 2020, 1:19 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 3:42 AM IST

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. डीएम कौशलराज शर्मा ने डीरेका कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने कोविड मरीजों के नाश्ते और खाने के साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने डीएलडब्ल्यू स्थित कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कोविड अस्पताल के चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इलाज करा रहे कोविड मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए, इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाए. उन्होंने डॉक्टरों को दिन में कम से कम दो बार कोविड वार्डो का राउंड लेने तथा मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने मरीजों को नाश्ता एवं खाना प्रत्येक दशा में समय से एवं समुचित मात्रा में उपलब्ध कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया.

साफ-सफाई का रखें ध्यान
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि 105 बेड के डीएलडब्ल्यू कोविड अस्पताल में 78 कोविड मरीज भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस अस्पताल में 105 बेड के सापेक्ष केवल 90 मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस अस्पताल में अब किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड भर्ती मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को प्रोटोकॉल के तहत 15 दिन पर ड्यूटी जब शिफ्ट होगी, तो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि किसी भी प्रकार की समस्या पैदा न होने पाए. उन्होंने अस्पताल के अंदर वार्डो सहित शौचालय, टॉयलेट आदि की समुचित सफाई व्यवस्था हर हालत में सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया.

Last Updated : Jul 13, 2020, 3:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details