उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: जिला अधिकारी ने कोविड टीकाकरण सेंटर का किया निरीक्षण

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को जिले के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने वैक्सीनेशन सेंटर्स, ऑक्सीजन प्लांट के साथ अस्पतालों में बन रहे एमसीएच विंग का जायजा लिया.

etv bharat
डीएम ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

By

Published : May 23, 2021, 10:12 AM IST

वाराणसी:चिकित्सा सुविधाओं को दुरुस्त बनाने में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. जिसके तहत समय-समय पर अधिकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मण्डलीय अस्पताल, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, चौकाघाट में स्थापित किये गये नये ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और सम्बन्धित इंजीनियर से उसके बारे में जानकारी ली. इस दौरान डीएम ने वैक्सीनेशन कार्य का भी जायजा लिया. इसके साथ ही डीएम ने मेडिकल स्टॉफ के द्वारा तैयार टोकन सिस्टम से किये जा रहे टीकाकरण की सराहना की. जिससे ज्यादा लोगों को एक साथ इकठ्ठा होने से रोका जा सके.

मण्डलीय अस्पतालों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने मण्डलीय चिकित्सालय कबीरचौरा तथा दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में निर्माणाधीन एमसीएच विंग का निरीक्षण किया. कबीरचौरा अस्पताल में डीएम ने नवनिर्मित 100 बेड के महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एमसीएच विंग के लिए व्यवस्था कराने के लिए सीएमओ और सीएमएस को निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने पूरा कि पीडियाट्रिक आईसीयू के लिए क्या-क्या उपकरण उपलब्ध हैं और कौन-कौन से उपकरण की आवश्यकता है, इसके साथ ही अभी और क्या निर्माण कार्य होना है, सभी का विवरण तैयार कर उपलब्ध करायें. उन्होंने भवन का नक्शा विवरण के साथ प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही डीएम ने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में 17 करोड़ की लागत से बन रहे पांच मंजिला निर्माणाधीन एमसीएच विंग का भी निरीक्षण किया. जिसका निर्माण राजकीय निर्माण निगम के द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने निर्माण निगम के अधिकारी से प्रत्येक तल पर की जाने वाली सभी मेडिकल व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

मरीजों में वितरित की गई खाद्य सामग्री
जिलाधिकारी ने मण्डलायुक्त के द्वारा शिवप्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय तथा दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए भेजी गयी सामग्री पांच-पांच पेटी काफी पेस्ट, सनफीस्ट केकर तीन-तीन पेटी, मेरीलाइट तीन-तीन पेटी तथा नूडल फ्रूटी पांच-पांच पेटी भी अधिकारियों को उपलब्ध कराई.

इसे भी पढ़ें :यूपी में अगस्त से अक्टूबर तक कोरोना की तीसरी लहर की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details