उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: मंडी से फुटकर विक्रेता नहीं खरीदेंगे सब्जी, डीएम ने जारी किया आदेश - varanasi today news

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की मंडी से फुटकर विक्रेता अब सब्जी नहीं खरीद सकेंगे. भीड़ न एकत्र हो इसलिए यह आदेश डीएम ने जारी किया है.

etv bharat
मंडी से फुटकर विक्रेता नहीं खरीदेंगे सब्जी, डीएम ने जारी किया आदेश

By

Published : Mar 31, 2020, 5:42 PM IST

वाराणसी :कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन किया गया है. इस दौरान लोगों को केवल आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलने का निर्देश केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिया गया है.

मंडी से फुटकर विक्रेता नहीं खरीदेंगे सब्जी, डीएम ने जारी किया आदेश

मंडी में भीड़ न लगे इसलिए डीएम कौशल राज शर्मा ने आदेश जारी कर फुटकर विक्रेताओं को मंडी से सब्जी और अनाज खरीदने पर रोक लगा दी है. इसके तहत अब केवल आढ़ती और थोक विक्रेता ही मंडी से खरीदारी कर सकते हैं.

डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार का फुटकर विक्रेता मंडी में नहीं जाएगा. इसके लिए वहां पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि फुटकर खरीदार दुकान व अन्य सब्जियों के ठेले से खरीदारी करें. इसके अलावा थोक एवं आढ़तियों के लिए भी खरीदारी का समय निर्धारित कर दिया गया है. वहीं इस आदेश के बाद जिले की विशेश्वरगंज गल्ला मंडी में पूरी तरीके से सन्नाटा पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details