वाराणसी : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा होना चाहिए, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी.
वाराणसी : डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की - dm helds review meeting
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ ही सारनाथ में लाईट एण्ड साउण्ड सिस्टम का कार्य भी निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने के लिए पर्यटन के अधिकारियों का निर्देशित किया है.
बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्किट हाउस में कराये जा रहे निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित अवधि में कार्य पूरा कर लिया जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि रामनगर स्थित सरकारी अस्पताल के दिवालों की पेंटिंग की जा रही है. साथ ही आईपीडीएस द्वारा अन्डर ग्राउण्ड केबलिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसे 30 अक्टूबर तक पूरा कराने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में डीएम ने सारनाथ में लाईट एण्ड साउण्ड सिस्टम का कार्य भी निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने के लिए पर्यटन के अधिकारियों का निर्देशित किया है. वहीं गोदौलिया पर चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति काफी धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हर हाल में यह कार्य 30 अक्टूबर तक पूर्ण होना है. इसके लिए सभी संशाधनों को दिन-रात लगाकर पूरा किया जाय.