वाराणसी: काशी में चल रहीं निर्माण कार्य योजनाओं के कारण खराब हुई सड़कों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. मंगलवार को डीएम कौशल राज शर्मा ने बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है कि तय समय में सड़कों की हालत दुरस्त कराएं.
वाराणसी: DM ने अधिकारियों संग की बैठक, कहा- तय समय सीमा में सड़कें हों दुरुस्त - वाराणसी समाचार
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में चल रहीं निर्माण कार्य योजनाओं के कारण खराब हुई सड़कों को लेकर डीएम ने सख्त रुख अपनाया है. डीएम कौशल राज शर्मा ने बैठक कर अधिकारियों को तय समय में सड़कों की हालत दुरस्त कराने के लिए निर्देशित किया है.
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कैम्प कार्यालय पर विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं की रोड कटिंग से सम्बंधित बैठक की. इस दौरान डीएम कौशल राज शर्मा ने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को सभी सीवर लीकेज एक माह में ठीक करा कर नगर निगम को हैंडओवर करने का निर्देश दिया है. डीएम ने खालसा स्कूल सहित अन्य जगहों के पास लीकेज को लेकर अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की और जल्द ठीक कराने को कहा है.
डीएम ने कहा कि सभी एसीएम बुधवार शाम तक अपने अपने क्षेत्र की डैमेज रोड की समीक्षा कर लें. वहीं मण्डुआडीह चौराहे के पास फैले हुए कूड़े को तीन दिन में हटवाने का निर्देश नगर निगम के अधिकारी को दिया. चौकाघाट अमर उजाला तिराहे के पास 2 मीटर की रोड कटिंग को आईपीडीएस द्वारा दिन में ठीक कराने का निर्देश दिया. गोदौलिया मैदागिन मार्ग स्मार्ट सिटी द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्य की जांच डीएम ने एसीएम-2 को सौंप कर जांच करने का निर्देश दिया.