उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पीएम मोदी के 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत डीएम ने की सफाई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क संसदीय क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने सफाई कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की गई, जिसके तहत जिलाधिकारी ने ऑफिस की सफाई अपने हाथों से की.

सफाई कर लोगों को किया जागरूक

By

Published : Sep 11, 2019, 3:15 PM IST

वाराणसी: पीएम मोदी ने पूरे देश में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की है. इस आह्वान के बाद पूरे देश में लोग स्वच्छता में सहभागिता निभा रहे हैं. वहीं इस अभियान के तहत पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी तमाम अधिकारियों ने अपने कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया. वहीं जिले के डीएम सुरेंद्र सिंह ने भी ऑफिस पहुंचकर पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाई.

डीएम ने सफाई कर लोगों को किया जागरूक.

जिलाधिकारी ने 'स्वच्छता ही सेवा' में निभाई सहभागिता

  • वाराणसी के जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाई.
  • इस दौरान जिलाधिकरी ने कचहरी परिसर में मौजूद वकीलों के साथ उनके चेम्बर में झाड़ू भी लगाई.
  • डीएम ने लोगों से अपील भी की 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में अधिक से अधिक सहयोग करें.
  • पीएम के इस स्वच्छता अभियान से पूरा देश जागरूक हुआ है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कचहरी परिसर में सफाई अभियान दिखने को मिला.
  • जिलाधिकारी ने लोगों से आग्रह किया कि लोग वातावरण को साफ रखें.

इस सफाई अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए हर तबका और हर वर्ग को जोड़ना बेहद जरूरी है इसीलिए आज हम लोगों ने अधिवक्ताओं के साथ-साथ सिविल डिफेंस स्कूल के बच्चों और हॉस्पिटल के लोगों से भी आग्रह किया है कि वे सफाई की सेवा जैसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने शहर और प्रदेश को साफ करें ताकि गंदगी न हो और किसी भी प्रकार की बीमारी से लोग दूर रहें.
-सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details