वाराणसी:काशीनगरी में बीते दिनोंएंबुलेंस न मिलने परपरिजनों द्वारा स्ट्रेचर पर शव को ले जाने के मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जताई है. मामले में डीएम कौशल राज शर्मा ने डॉ. प्रसन्न कुमार, मण्डलीय अपर निदेशक श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है.
वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि एक मामला संज्ञान में आया है. जहां मंडलीय अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद जब घर ले जाने के लिए परिजनों ने पहले एंबुलेंस को फोन किया. जब एंबुलेंस नहीं मिली तो मजबूरी में स्ट्रेचर पर ही महिला को लेकर घर के लिए निकल पड़े. सड़क पर स्ट्रेचर से महिला के शव को लेकर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है.